Breaking News
Kashi Ki Aawaz | आरपीएफ मेरी सहेली टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव
चंदौली

आरपीएफ मेरी सहेली टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव

आरपीएफ मेरी सहेली टीम ने कराया सुरक्षित प्रसव

डीडीयू जंक्शन पर 'ऑपरेशन मातृ शक्ति' के तहत जच्चा-बच्चा सुरक्षित

ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल चंदौली

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की 'मेरी सहेली' टीम ने 'ऑपरेशन मातृ शक्ति' के तहत एक महिला यात्री का सुरक्षित प्रसव कराया। यह घटना भोर लगभग 4 बजे हुई, जब महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। आरपीएफ टीम की तत्परता से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें राजकीय महिला अस्पताल मुगलसराय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, महिला यात्री अपने पति के साथ गाड़ी संख्या 14224 डाउन से वाराणसी से राजगीर की यात्रा कर रही थी। डीडीयू स्टेशन पहुंचते ही उसकी पत्नी को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। उसके पति ने तुरंत आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पहुंचकर सहायता मांगी।

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू प्रदीप कुमार रावत ने 'मेरी सहेली' टीम को तत्काल सहायता के लिए निर्देशित किया। उप निरीक्षक सरिता गुर्जर के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक शाहिद खान और महिला आरक्षी संगीता देवी की टीम ने बिना समय गंवाए कार्रवाई शुरू की।

महिला यात्री को व्हीलचेयर के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही प्रसव की स्थिति बन गई। ऐसे में उप निरीक्षक सरिता गुर्जर ने महिला आरक्षी संगीता देवी की मदद से प्लेटफार्म पर ही सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को तत्काल राजकीय महिला अस्पताल मुगलसराय पहुंचाया गया, जहां दोनों पूर्णतः स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

प्रसव कराने वाली महिला यात्री की पहचान बबीता कुमारी (लगभग 30 वर्ष), पत्नी शिव कुमार चौहान, निवासी ग्राम-पोस्ट जंधौल रूपन बिगहा, लौद, जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई है।

महिला यात्री और उसके पति ने आरपीएफ डीडीयू और 'मेरी सहेली' टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मानवीय कार्य को देखकर अन्य यात्रियों ने भी आरपीएफ टीम की सराहना की। आरपीएफ की यह त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल की आपात परिस्थितियों में यात्रियों के लिए संरक्षक और सहयोगी की भूमिका को दर्शाती है।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.