बबुरी में मिक्सर मशीन से अधेड़ की मौत
सड़क निर्माण के दौरान 65 वर्षीय ग्रामीण रामानंद मौर्य की गई जान
ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल चंदौली
बबुरी थाना क्षेत्र के चंदाइत गांव के सामने सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। सीमेंट मिक्सर मशीन की चपेट में आने से 65 वर्षीय रामानंद मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चंदाइत गांव के ही निवासी थे।
यह घटना बबुरी-मुगलसराय मार्ग पर फोरलेन सड़क बनाने के कार्य के दौरान हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए, जिससे सड़क पर जाम लग गया।
सूचना मिलते ही बबुरी थानाप्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा, एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ कृष्ण मुरारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
जिला पंचायत सदस्य बबीता यादव और चंद्रशेखर यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिकारियों ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। सड़क निर्माण में संभावित लापरवाही को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। गांव में इस घटना से शोक और आक्रोश का माहौल है।
Leave Comments
Login to leave a comment.