Breaking News
Kashi Ki Aawaz | गिलट बाजार में माँ सरस्वती पूजनोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न
वाराणसी

गिलट बाजार में माँ सरस्वती पूजनोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न

गिलट बाजार में माँ सरस्वती पूजनोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न भव्य आरती और भंडारे में उमड़ा जनसैलाब, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

वाराणसी विक्की मध्यानी,

वाराणसी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गिलट बाजार में स्थापित पंडाल में विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा विराजमान की गई। शनिवार को बच्चा शक्ति क्लब के तत्वावधान में माँ सरस्वती पूजनोत्सव श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद भव्य आरती का आयोजन किया गया। आरती कार्यक्रम में क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। भक्तिमय वातावरण में गूंजते मंत्रोच्चार और आरती की धुनों ने पूरे पंडाल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने आयोजन को और भी मनोहारी बना दिया। देर शाम भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, व्यापारी और आम जनमानस ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में सामाजिक सौहार्द और सामूहिक सहभागिता का सुंदर दृश्य देखने को मिला।
बच्चा शक्ति क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार को विधि-विधान के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। आयोजन की सफलता में स्थानीय नागरिकों में प्रकाश सोनकर,धीरज सोनकर, विजय सोनकर,बबलू,मंटू,राजन और क्लब से आशीष,आनंद,हिमांशु,अमन रजत,ऋषभ अन्य सहयोगियों की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.