गणित के अध्यापक का फंदे पर लटकता मिला शव
वाराणसी विक्की मध्यानी
वाराणसी: शिवपुर थाना अंतर्गत गिलट बाजार में 40 वर्षीय गणित के अध्यापक सुरेश तिवारी का फंदे के सहारे लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, स्वजन की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना शिवपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई महेश तिवारी ने बताया कि पांच भाइयों में तीसरे नंबर के मृतक सुरेश तिवारी बरियासनपुर स्थित महादेव डिग्री कॉलेज में गणित के अध्यापक के रूप में कार्यरत थे । 7 वर्ष पूर्व उनका विवाह हुआ परंतु विवाद के कारण पत्नी 6 वर्षीय बेटी को लेकर अपने मायके में रहती है तथा मेरे मृतक भाई गिलट बाजार तहसील के समीप स्थित दो तल के मकान में अकेले रहते थे । हमारा पूरा परिवार थाना क्षेत्र के भगतपुर कटवतिया में रहता है। क्षेत्र वासियों ने बताया कि बुधवार रात करीब 9: 30 बजे आखिरी बार उनके निवास करीब चाय की दुकान पर उनसे मुलाकात हुई थी। महेश ने बताया कि 2 दिन से लगातार मृतक के मोबाइल पर वह कॉल कर रहे थे परंतु फोन नहीं उठा रहा था । शुक्रवार की रात्रि करीब 9:00 बजे वह मौके पर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था जिस कारण वह पड़ोसी की छत से मकान में प्रवेश किये तो नीचे के तल में मृतक सुरेश तिवारी पंखे के सहारे फांसी लगाए हुए दिखे। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के समीप ही शराब की बोतले भी रखी हुई है, संभावना है कि पत्नी से विवाद के कारण मृतक ने आत्महत्या कर ली होगी। बहरहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Leave Comments
Login to leave a comment.