गणतंत्र दिवस पर किसान निकालेंगे तिरंगा यात्रा
सैकड़ों वाहनों के साथ शहीद स्मारक तक जाएगा काफिला
वाराणसी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्वांचल किसान संगठन के तत्वावधान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं यह यात्रा सोमवार सुबह 10 बजे चोलापुर क्षेत्र के तराव दानगंज से प्रारंभ होकर चोलापुर स्थित शहीद स्मारक तक पहुंचेगी तिरंगा यात्रा में सैकड़ों वाहन शामिल होंगे और किसान देश के स्वाभिमान व अमर शहीदों के सम्मान में हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रभक्ति के गीतों और डीजे साउंड के साथ यात्रा निकालेंगे आयोजन को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि यात्रा को शांतिपूर्ण अनुशासित और भव्य रूप से संपन्न कराने की पूरी तैयारी की गई है साथ ही किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है।
तिरंगा यात्रा के माध्यम से किसानों द्वारा राष्ट्रप्रेम एकता और अखंडता का संदेश दिया जाएगा जिसका ज्ञापन किसान नेता अजीत सिंह एवं रोहित सिंह द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को सौंपा गया।
Leave Comments
Login to leave a comment.