Breaking News
Kashi Ki Aawaz | हवाई हमले व बम विस्फोट जैसी आपात स्थितियों से निपटने का अभ्यास
चंदौली

हवाई हमले व बम विस्फोट जैसी आपात स्थितियों से निपटने का अभ्यास

हवाई हमले व बम विस्फोट जैसी आपात स्थितियों से निपटने का अभ्यास चंदौली में केंद्रीय विद्यालय परिसर में आयोजित हुई व्यापक आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल

ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल 

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में बुधवार को नागरिक सुरक्षा कोर के तत्वावधान में एक व्यापक आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य हवाई हमले, बम विस्फोट एवं अन्य बड़ी आपदाओं की स्थिति में प्रशासनिक व सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और आपसी समन्वय को परखना था।मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट अभ्यास भी कराया गया, जिसमें आपात परिस्थितियों में विद्युत आपूर्ति बंद होने की स्थिति में सुरक्षा एवं बचाव कार्यों का पूर्वाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि इस तरह के अभ्यास का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में सभी संबंधित विभाग मिलकर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कर सकें, जिससे जनहानि को न्यूनतम किया जा सके। इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एनसीसी, होमगार्ड तथा स्थानीय पुलिस बल ने सक्रिय सहभागिता निभाई। विभिन्न विभागों द्वारा रेस्क्यू, राहत एवं सुरक्षा से जुड़ी कार्यवाहियों का जीवंत प्रदर्शन कर आपदा प्रबंधन की तैयारियों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद साधना सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीईओ मुगलसराय अरुण कुमार सिंह, अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पाण्डे सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने मॉक ड्रिल को सफल बताते हुए कहा कि ऐसे अभ्यास भविष्य में संभावित आपदाओं से निपटने में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता को और मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के अंत में आमजन से आपदा के समय सतर्क रहने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गई।

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.