टिकरी बनारस ने सीजन 4 कबड्डी का उद्घाटन मैच जीता
सतपोखरी में मिनी स्टेडियम चुनार को 5-3 से हराया
ब्यूरो अशोक कुमार जायसवाल चंदौल।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के सतपोखरी में पटेल स्पोर्टिंग सतपोखरी द्वारा आयोजित सीजन चार कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच खेला गया। इस मुकाबले में टिकरी बनारस ने मिनी स्टेडियम चुनार को 5 के मुकाबले 3 अंकों से हराकर जीत दर्ज की।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों का उत्साह बढ़ा। इस सीजन चार कबड्डी प्रतियोगिता में चंदौली, बनारस बिहार, मिर्जापुर, चुनार, बनारस देहात और सोनभद्र की महिला और पुरुष टीमें भाग ले रही हैं।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान सुनील यादव 'देवता' थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लाल बहादुर कॉलेज मुगलसराय के पूर्व प्राचार्य अनिल यादव और प्रधानाचार्य किशोर कुमार उपस्थित रहे। हमीदुल्लाह अंसारी भी विशेष अतिथियों में शामिल थे।
मुख्य अतिथि सुनील यादव 'देवता' ने खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और फुर्ती आती है। उन्होंने कबड्डी को देश का सबसे अच्छा खेल बताया, जो फिटनेस बनाए रखने में सहायक है।
कार्यक्रम का संचालन परमानंद पटेल ने किया, जबकि मोनू सेठ ने कॉमेंटेटर की भूमिका निभाई। रेफरी के तौर पर आजाद पटेल, प्रमोद, विकास पटेल, आनंद कुमार और सुमन पांडे मौजूद थे। आयोजकों में संदीप पटेल और लक्ष्मी नारायण शामिल थे, और मीडिया प्रभारी शौजब हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर दिलीप सोनकर, दुर्गा प्रसाद, विनोद पटेल, राजा यादव, वारिस जमाल, आशीष पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Leave Comments
Login to leave a comment.