बेतिया से बेलवा बाबा दर्शन के लिए आए परिवार की कार खड़े ट्रक से टकराई, जिसमें 65 वर्षीय अवध किशोर चौबे की मौत हो गई। पांच अन्य घायल, जिनमें तीन को बीएचयू रेफर किया गया।
लालपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बाबा बाजार में शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बिहार के बेतिया से परिवार सहित दर्शन के लिए आए लोगों की वेगेनार कार एक दुकान के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
लगभग सुबह छह बजे बेलवा बाबा बाजार संजना स्टील वर्क दुकान के पास खड़े ट्रक वाहन संख्या यूपी.65 जे.टी. 8374 में एक वेगेनार कार बीआर.05 डब्लू. 5834 घुस गई। कार में छह लोग सवार थे।
Leave Comments
Login to leave a comment.