Breaking News
Kashi Ki Aawaz | थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा 69 कि0ग्रा0 अवैध पटाखा विस्फोटक पदार्थ बरामद एक अभियुक्त गिरफ्तार।
वाराणसी

थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा 69 कि0ग्रा0 अवैध पटाखा विस्फोटक पदार्थ बरामद एक अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नर रेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपयुक्त जोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपयुक्त जोन काशी पर्यवेक्षक सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध वह थाना अध्यक्ष दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना दशाश्वमेध क्षेत्र में पत्थर  गली नई सड़क से माल वाहक ऑटो नीले रंग का मैक्सिमा पिकअप से ले जा रहे 69 कि0ग्रा0 अवैध विस्फोटक सामग्री पटाखा बरामद किया गया उक्त के संबंध में थाना दशाश्वमेध अभियुक्त युसूफ खान को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है

You can share this post!

Leave Comments

Login to leave a comment.